जिनका जीवन ही देश और दुनिया के लिए अपने आप में एक महान संदेश है। सादगी और विनम्रता के पर्याय , महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक, गंभीर चिन्तक, लेखक और लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति ' मिसाइलमैन' स्वर्गीय डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्य तिथि पर शत -शत नमन ।
(जन्म 15 अक्टूबर 1931,निधन 27 जुलाई 2015 )
सादगी और सरलता की उत्कृष्ट मिसाल रहे एपीजे अब्दुल कलाम
आज छठी पुण्यतिथि पर उनकी सादगी और सरलता को याद करते हुए नमन, इतना ज्ञान, इतने महान होते हुए भी कहीं कोई अभिमान नहीं, एक पुरानी कहावत है जिस पेड़ पर जितने ज़्यादा फल लगे, वो उतना ही झुका जाएगा।
भारत रत्न डॉ. कलाम को विनम्र श्रद्धांजलि ... 💐💐सुगना फाउंडेशन परिवार
शत-शत नमन
ReplyDelete