सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, आगरा के द्वारा कोरोना एवं लॉक डाउन की वजह से जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया!
समिति के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग मिला समिति के उपाध्यक्ष एसपी सिंह राजपुरोहित एवं मीडिया प्रभारी सवाई सिंह एवं विशेष सहयोग मनीष अग्रवाल जी (तिरुपति रेस्टोरेंट) खाना बनाने मे और वितरण सेवा मे श्रीमती ऋतु वर्मा, सौरव वर्मा, दीपक कुशवाह, योगेन्द्र सिह एवं डॉ एमपी सिंह सहित अन्य सभी सदस्यों का सहयोग मिला।
जिसमें 2 व 3 अप्रैल को दोपहर में राजा मंडी रेलवे स्टेशन किनारे एवं जिला जेल रोड आगरा के आसपास में रहने वाले लोगों को भोजन पैकेट एवं बिस्किट पैकेट वितरण किया गया। इससे पहले भी समिति ने इस प्रकार का कार्यक्रम रख चुकी है आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम समिति करती रहेगी। आप भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आयें है।
संस्था के महासचिव डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित द्वारा बताया कि आप सभी लोग को हमें प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ऐसे लोगों को भोजन एवं जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करानी चाहिए जिसे जनमानस के कल्याण में हम भी भागीदार बने और प्रभु आप सभी को लंबी उम्र एवं परिवार को स्वच्छता प्रदान करेंगे, इस बात का हम सब को ध्यान रखना चाहिए
इस विकट परिस्थिति में भारत सरकार और राज्य सरकार तो कर ही रही है मगर मानव सेवा में अपने आपको भी जो हो सके उतना करना चाहिए कुछ नहीं तो रोज के बीच 25 पैकेट 50 पैकेट घर पर पूडी सब्जी बनाए हैं उनको पैक करके अपने आसपास में डिस्ट्रीब्यूशन कर सके तो करें अन्यथा आप स्वयं नही कर सके तो प्रशासन से कॉल करके उनको देवे पुलिस प्रशासन के थ्रू वितरण हो जाती है आप सब से आह्वान करता है, भोजन वितरण में अपना योगदान जरूर दैवे...
भारत सरकार की गाइडलाइन कम से कम 1 मीटर दूरी रखते हुए चलें और सरकार की नीतियों का पालन करें
निवेदक
डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित संयुक्त महासचिव सुगना फाउंडेशन मेघलासिया,डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा
9219666141, 9837005816
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन