Sunday, September 12, 2021

पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में समाज बंधुआ के लिए पाली में निशुल्क व्यवस्था

आवश्यक सूचना 

सभी राजपुरोहित बंधुओं को जय श्री रघुनाथ जी की ।

  13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली पुलिस सब - इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को गृह जिला न देकर अन्य जिले आवंटित किये गए है।

अतः राजपुरोहित समाज के जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पाली शहर में है उन्हें कोई समस्या न हो,यह देखते हुए उनके लिए भोजन और आवास की निःशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित विकास समिति, पाली द्वारा वीर दुर्गादास नगर स्थित राजपुरोहित समाज भवन में की गई हैं ।

कृपया एक दिन पूर्व  निम्न नम्बर पर एडमिशन कार्ड भेजकर सूचना प्रदान करावें ताकि यथोचित व्यवस्था की जा सकें ।

संपर्क सूत्र -

डॉ चन्द्र भानु तालकिया 9414120999

भंवरसिंह मादड़ी 9414124639

राजेन्द्रसिंह धुरासनी    9829981100

कृपया इस मैसेज को अधिकाधिक शेयर करे ताकि अधिक से अधिक समाज के युवा लाभान्वित हो सके । 

राजपुरोहित विकास समिति, पाली

Thursday, September 9, 2021

सुगना फाउंडेशन ने अपना 12वा स्थापना दिवस कुष्ठ आश्रम और गौशाला में मनाया।

आगरा स्थित सुगना भवन में पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की 13वी पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  

हर साल की भांति इस बार भी सुगना फाउंडेशन ने अपना 12वा स्थापना दिवस कुष्ठ आश्रम और गौशाला में मनाया।
इस मौके पर आगरा की कालिका गौशाला आवास विकास कालोनी मे हरा चारा व गुङ का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ओर गांधी कृष्ट आश्रम, ताजमहल पूर्वी गेट आगरा मे फलाहार का वितरण किया गया। इस मौके सुगना फाउंडेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे। 

सुगना फाउंडेशन आप सभी से एक अपील करता है कि आप भी कुष्ठ आश्रम, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, व गौशाला में जाकर अपनी आय का कुछ अंशदान जरूर करें शास्त्रों के अनुसार नर सेवा ही नारायण सेवा है और गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है जिसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है ।

जो आगरा में निवास करते हैं उनके लिए 
वर्तमान समय में कुष्ठ आश्रम गांधीग्राम ताजगंज में कुल कुष्ठ रोगी 120 यह आश्रम आगरा के दानदाताओं द्वारा ही संचालित है आप भी परिवार में होने वाले छोटे-मोटे उत्सव कुष्ठ आश्रम में जाकर जरूर मनाए । कुष्ठ रोगी भी समाज का अभिन्न अंग है। कुष्ठ आश्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए संपर्क सूत्र पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं। 

आइए जाने सुगना फाउंडेशन के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Wednesday, September 8, 2021

स्वर्गीय श्रीमती सुगना राजपुरोहित जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ आश्रम और गौशाला में कार्यक्रम

 श्री बाबा रामदेव जी महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव ओर पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की 13वी पुण्यतिथि (भादवा सुदी दूज) व सुगना फाउंडेशन की 12वा स्थापना दिवस पर आगरा मे दिनांक 8 सितंबर 2021 को गांधी कृष्ट आश्रम, ताजमहल पूर्वी गेट आगरा मे फलाहार का वितरण और कालिका गौशाला आवास विकास कालोनी मे हरा चारा व गुङ का वितरण किया जायेगा। कोविड नियमों के तहत सरकारी गाइडलाइन को मानते हुए आयोजित किया जायेगा।

माँ पहले आँसू 😢 आते थे और आप याद आती थी!
आज आप याद आती हैं और आँसू 😢आते हैं!

सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है....... श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित अध्यक्षा सुगना फाउंडेशन
आयोजनकर्ता
    राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा
 और
           हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- आगरा
आइए जाने सुगना फाउंडेशन के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।