Friday, August 31, 2012

Sugana Foundation's 4th Foundation Day

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया! कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, भंवरसिंह, शिव सिंह, मोती सिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी ने दीप प्रज्जलन कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अथिति ठाकुरश्री सुजान सिंह और विशेष अथिति श्री बालसिंह के रूप मे उपस्थित रहे! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया स्थापना दिवस के मौके पर सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस पर बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया साथ ही विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया और चिकित्सा सेवा देने वाले डॉ को सम्मानित किया जिसमे डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ प्रदीप सेन, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ ओम प्रकाश सोलकी, डॉ गजेन्द्र गुप्ता जी आगरा शामिल थे! इसका का आयोजन राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स -आगरा और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  ने किया था ये आयोजन जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया गया! कार्यक्रम के दौरान मिडिया प्रभारी श्री एस पी सिंह राजपुरोहित के द्वारा बताया गया कि सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो की नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण अगले चरण में नजदीक के और गांवो में किया जाएगा! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! जिसमे विशेष रूप से श्री शिव सिंह, शकर सिंह, मोती सिंह, मनोहरसिंह, केरसिंह, हनुमान सिंह , भागीरथ, सुरेन्द्र, गोनिंद, महेंद्र, ओम, जितेन्द्र,सवाई, देवी सिंह सहित सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
कार्यक्रम का शुभांरभ करते ठाकुर श्री सुजान सिंह,श्री बालसिंह , मोहन सिंह, एस.पी सिंह











 
मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह,  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह,
बाबा के यात्रीयो को मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह, डॉ प्रदीप सेन,
 डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह,
अपनी सेवा देते श्रीबिरामसिंह,श्री शकर सिंह और ओमसिंह  
बाबा रामदेव के यात्रीयो के लिए चाय, नास्ता शरबत सेवा देते सुगना फाउण्डेशन सदस्य..

मुख्य अथिति ठाकुर श्री सुजान सिंह और श्री बालसिंह जी
  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ सज्जन सिंह, 
डॉ राजेश अरोड़ा, श्री सुखदेव  सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी,
मेरे साथ डॉ मदन प्रताप सिंह,श्री सुखदेव सिंह, श्री मनोहोर सिंह और देवी सिंह 

 Pfoto by :- Sugana Foundation  



Saturday, August 18, 2012

बाबा रामदेव जन्म दिवस एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति



 किसी ने ठीक कहा है!  

यू तो दुनिया में सदा रहने कोई नहीं आता है! 
आप जैसे गई इस तरह कोई नहीं जाता है! 
इस उपवन् का दायित्व सौंपकर इतनी जल्दी 
संसार से कोई नही जाता है!  
  इन्ही शब्दो साथ पूज्य माता जी की 4 वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि  
 "माँ की ममता कौन भुला सकता है,
  और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!

                            सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया का परिचय
ये मेरी माताजी {स्व० श्रीमती सुगना कंवर} धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह पुत्र श्रीमान ठा० सुजान सिंह सिया" की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया( बीज) ) हो गया था!
"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघलासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कार्य माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है !   
जय रामदेव जी लोकदेवता
 कार्यक्रम सूचना

!!सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया जोधपुर का कार्यक्रम!!

सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस{जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 19 अगस्त 2012 को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गेर सरकारी सामाजिक संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है!
सदस्यता आमत्रित है! 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 


Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya

E -mail: Suganafoundation@gmail.com

*************

S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com


If you ever require urgently for our services please contact us at our
Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)

आयोजन कर्ता 
  राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स - आगरा  
और 
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  
**********************
बाबा रामदेवजी का जीवन परिचय  

रामदेव जी का जन्म राजपूत कुल में हुआ था! इन्हें भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है इनके पिता का नाम अजमालजी , इन्होने ३३ वर्ष की आयु में सन 1459 ई.मे समाधी ली थी! बाबा रामदेव (लोकदेवता) जिसके दर पर हिन्दू-मुसलमान दोनों ही श्रद्धा और आस्था से सिर झुकाते हैं ऐसे देवता हैं बाबा रामदेवरा पोकरण से १३ किलोमीटर दूर  जोधपुर से 205 किलोमीटर दूर जैसलमेर मार्ग पर रामदेवरा {रुनेचा} नाम का एक तीर्थस्थान है जहाँ हर वर्ष भादवा सुदी बीज(द्वितीया) से दसम तक मेला भरता है .इस मेले में राजस्थान के ही नहीं देश के कोने-कोने से भी लोग आते हैं अनेक लोग पैदल ही यह यात्रा संपन्न करते हैं .जगह जगह श्रद्धालु यात्रियों के लिए भोजन चाय पानी आदि की व्यवस्था करते हैं शाम होते ही हर थोडी दूर पर बने मंचों पर लोककलाकार भजन एवं नर्त्य प्रस्तुत करते हैं रामदेवजी सभी का उपकार करते थे इनकी निगाह में कोई छोटा बड़ा नहीं हैं मुसलमान उनकी इबादत रामसापीर के रूप में करते हैं बाबा रामदेव जी का परचा बहुत है अगर सच्चे दिल से मांगी हुई हर दुआ कबूल होती है

बोलो रामसा पीर की जय


****************

पूज्य माता जी आज हमारे बीच नहीं हैं
 फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमारा मार्ग दर्शन करती रहेगे!!